jaipur-young-man-and-girl-found-in-car-at-jhotwara-after-firing
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक युवक-युवती कार में मिले हैं। दोनों के गोली लगी हुई पाई गई है। युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वारदात के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।