Deepak Chahar Story: When Greg Chappell rejected Chahar's as International cricketer|वनइंडिया हिंदी

Views 177

Deepak Chahar is the toast of the town. His best is not only India’s best but also the world’s best. 6/7 with a wet ball in an inexperienced bowling unit where you know you have to shoulder the bulk of the responsibility. And, you have to bowl in periods which haven’t perennially been your strength.

भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने न सिर्फ इतिहास रचा बल्कि टीम इंडिया को एक नया स्टार भी मिल गया, इस मैच में हैट्रिक लेकर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने इतिहास रच दिया, दीपक चाहर ने इस मैच में केवल 7 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किये, इसमें हैट्रिक भी शामिल है, दीपक चाहर टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय भी बन गए, आपने दीपक के प्रदर्शन के बारे में बहुत कुछ जाना और पढ़ा होगा, क्या आपको पता है जो दीपक चाहर आज टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रमण संभाल रहे है उन्हे कभी ग्रेग चैपल ये कह कर 50 लोगों की टीम में भी नहीं चुना था की तूम कभी विश्वस्तर पर नहीं खेल सकते।

#DeepakChahar #GregChappell #DeepakChaharStory

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS