T-20 cricket has been always for batsman. In this format, there is no respect for bowlers. They hit big sixes. But, some of the young bowlers in IPL 2018 has impressed everyone with their bowling skills. Shivam Mavi, Prasiddh Krishna and Deepak chahar are some of the name who can play for indian in Future. Check Out this video and know about five young bowlers whose performance in this IPL was at their best.
वैसे तो आईपीएल 2018 बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साल रहा. इस सीजन कुल 60 मैच खेले गए जिसमें 19,901 रन बने. साथ ही 872 गगनचुम्बी छक्के लगे. लेकिन, सच्चाई ये भी है कि सभी गेंदबाजों ने मिलकर 720 विकेट चटकाए. कई युवा गेंदबाज ऐसे हैं जिनको टूर्नामेंट से पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन, आईपीएल में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस के दिलों में जगह बना ली. और आईपीएल इसी के लिए जाना जाता है, जहाँ गुमनाम खिलाड़ी रातों-रात स्टार बन जाते हैं. खैर, आज हम आपको बताने वाले हैं उन पांच भारतीय युवा गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपने प्रदर्शन के बलबूते न सिर्फ टीम में पक्की जगह बनाई. बल्कि हो सकता है आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए भी खेले.