Political drama at its peak in Maharashtra, Governor now calls NCP.. NCP spokesman Nawab Malik said that even after 18 days of the results, the government has not been formed in the state. He said that after talking to the Congress, we will take a decision on government formation on Tuesday.
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर तस्वीर फिलहाल साफ होती नहीं दिख रही है. दिल्ली में कांग्रेस की दूसरी बैठक खत्म हो चुकी है जिसमें महाराष्ट्र के तमाम नेता पहुंचे थे... एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नतीजों के 18 दिन बाद भी अब तक सूबे में सरकार नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात कर ही हम सरकार गठन को लेकर मंगलवार को कोई फैसला लेंगे.
#NawabMalik #NCP #oneindiahindi