छपरा. बिहार के छपरा जिले में बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को बैंक में पैसा जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर 17 लाख रुपए लूटने की कोशिश की। स्थानीय लोगों की मदद से लूट की बड़ी वारदात टल गई। लोगों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।