बागपत. बड़ौत कोतवाली इलाके के बावली रोड स्थित एक इलेक्ट्रानिक शोरूम कर्मचारी की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे नाराज परिजनों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। लेकिन इससे पहले जब युवक को अस्पताल पहुंचाया गया था तो वहां आरोपी पक्ष के लोग भी पहुंच गए। आरोपियों ने मृतक युवक के परिजनों व रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। यह भी आरोप है कि पिटाई के वक्त पुलिस भी वहां मौजूद थी। जिसका सीसीटीवी सामने आया है। एएसपी रणविजय सिंह का दावा है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।