India vs Bangladesh 3rd T20I: Shreyas Iyer hits 3 Consecutive Sixes off Afif Hossain|वनइंडिया हिंदी

Views 1.5K

Shreyas Iyer hits 3 Consecutive Sixes off Afif Hossain during first innings against Bangladesh. Shreyas Iyer smashed first six over long on. It was fuller length ball and Iyer powered it with his muscles. Following that, he punished the bowler once again on the next delivery, this time by stepping out and hitting the ball straighter just wide of the sightscreen. While it was shorter than the previous one, the ball still travelled a massive 91 metres. Third ball was a replica of the first ball and the result was the same.

नागपुर में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने महफ़िल लूट ली. दाएं हाथ के हाथ इस बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 33 गेंदों में 62 रन ठोक डाले. इस दौरान अय्यर ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए. दिलचस्प बात ये रही कि श्रेयस अय्यर ने एक ही ओवर में तीन लम्बे लंबे छक्के लगा दिए. 15वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर ने अफिफ हुसैन को धो डाला. अफिफ हुसैन के ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन पर उठाकर श्रेयस अय्यर ने पवेलियन के बाहर भेज दिया. इसके बाद दूसरी गेंद को भी स्ट्रेट में उठाकर छक्का दे मारा. लगातार दो गेंदों पर दो छक्के खाने के बाद अफिफ हुसैन दबाव में आ गये. तीसरी गेंद उन्होंने फिर पहली गेंद की तरह फेंकी. सीधा अय्यर के पाले में. अय्यर तो पहले से ही तैयार थे. बस लॉन्ग ऑन पर फिर उन्होंने उठाकर दे मारा.

#ShreyasIyer #TeamIndia #INDvsBAN #Nagpur

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS