विधायक आकाश विजयवर्गीय को मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के पुत्र पवन वर्मा ने दिया जवाब- आकाश विजयवर्गीय तुम्हारी भाषा ने ये साबित कर दिया कि तुम एक भ्रस्टाचारी पिता की कमाई से पले बढ़े हुए असंस्कारी पुत्र हो। सज्जनसिंह वर्मा ने अपना जीवन जनता की सेवा में समर्पण किया है गरीबो और पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया है लेकिन आपके पिता मिल मजदूर होते हुवे भी भाजपा की 15 साल सरकार रहते हुवे भी ना मिल मजदूरों को उनका हक दिला पाए बल्कि गरीब और असहाय लोगो को मिलने वाली राशि पेंसन तक डकार गए जिसका प्रकरण आज भी न्याय पालिका में विचाराधीन है। हिन्दू महापर्व 12 साल में 1 बार आने वाले सिहंस्थ में भी आपके पिता कैलाश विजयवर्गीय ने भरपूर भ्रस्टाचार किया है जिसकी जांच आज तक अटकी हुई है।और ऐसे भ्रस्टाचार की कमाई से ही आपका जीवन यापन हुआ है इसलिए आपके संस्कार असंस्कारी हो गए है। दम है तो मेरे पिता तो दूर मुझ को ही रोक कर बता, हम नकली किरकेटर नही है, असली फुटबॉल मास्टर है, हमे आता है बॉल को कैसे किक मरते है।