India vs Banglades: Kolkata Day night test match toss with gold coin | वनइंडिया हिंदी

Views 134

India vs Banglades: Kolkata Day night test match toss with gold coin.The day-night test between India and Bangladesh on 22 November is going to be a festival day for Indian cricket in many ways.BCCI President Sourav Ganguly has invited several special guests, the most prominent presence of which will be the Prime Minister of Bangladesh itself Sheikh Hasina.In this match, there will be a toss with gold coins, while silver coins will be presented to the visiting team, Bangladesh as a symbol .On this day, another historic achievement will be recorded in the name of Eden Gardens.

भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर को होने वाला डे-नाइट टेस्ट कई मायनों में भारतीय क्रिकेट के लिए महोत्सव का दिन साबित होने जा रहा है..इस दिन टीम इंडिया बांग्लादेश के साथ मिलकर कोलकाता के ईडन गार्डन में अपने टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेग...आपको बता दे इस अवसर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कई खास मेहमानों को बुलावा दिया है जिनमें सबसे प्रमुख उपस्थिति खुद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की होगी.. इतना ही नहीं, इस टेस्ट में होने वाला टॉस भी काफी खास होने वाला है...खबरों के मुताबिक इस मैच में सोने के सिक्के से टॉस होगा, जबकि चांदी के सिक्के मेहमान टीम यानी बांग्लादेश को प्रतीक चिन्ह के तौर पर भेट किए जाएंगे...बता दे इस दिन ईडन गार्डन्स के नाम पर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो जाएगी... बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद सौरव गांगुली के व्यक्तिगत आमंत्रण के अनुरोध पर भारत आ रही हैं

#INDvsBAN #Daynighttest #GoldCoinToss

Share This Video


Download

  
Report form