India vs Bangladesh: Soumya Sarkar and Players vomited on Field during 1st T20 match|वनइंडिया हिंदी

Views 109

Top-order Bangladesh batsman Soumya Sarkar and one other player vomited during the first Twenty20 International in New Delhi, ESPNCricinfo reported. Ahead of the first T20I between India and Bangladesh, thanks to the poor quality of air in Delhi which saw the air quality index levels reach hazardous levels of over 500, there were cries for the match to be called off citing player safety.

पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली में प्रदूषण अपनी हदें पार कर चुका है. दिल्ली की जहरीली हवा में लोगों का दम घुट रहा है. दिल्ली सरकार ने तो इस आपातकाल स्थिति में स्कूल और कॉलेज को बंद करने का ऐलान भी कर दिया. चिंताजनक स्थिति होने के बावजूद बीसीसीआई ने दिल्ली में मैच कराने का फैसला किया. दम घुटती हवाओं में टीम इंडिया और बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने पहला मुकाबला खेला. सब कुछ अच्छा रहा. बांग्लादेश ने धमाकेदार जीत भी हासिल की. भारत को सात विकेटों से हरा दिया. मगर, मैच के दो दिनों बाद रिपोर्ट्स आ रही है कि दो बांग्लादेशी खिलाड़ियों की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गयी थी.

#SoumyaSarkar #INDvsBAN #TeamIndia #Delhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS