The Supreme Court's decision in the Ramjanmabhoomi-Babri Masjid case is expected this month. Meanwhile, the UP government has issued guidelines for social media to avoid any untoward situation and rumors in Ayodhya. In the 4-page guidelines issued by the Yogi government, people in Ayodhya have been ordered not to make any objectionable comments on the gods and goddesses on WhatsApp, Twitter, Telegram and Instagram for the next two months.
रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इसी महीने फैसला आने की संभावना है। इस बीच यूपी सरकार ने अयोध्या में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति और अफवाहों से बचने के लिए सोशल मीडिया के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं। योगी सरकार की तरफ से जारी 4 पन्नों की गाइडलाइंस में अयोध्या में लोगों को अगले दो महीने तक वॉट्सऐप, ट्विटर, टेलिग्राम और इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने का आदेश दिया गया है।
#Ayodhya #AyodhyaDispute #SupremeCourt