Following the Supreme Court's order, in August last year, Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of the Ram temple in Ayodhya. Since then, the construction work of the temple is going on fast. The construction of this temple is estimated to cost billions of rupees, in such a situation, from Thursday i.e. January 14, Sri Ram Janmabhoomi Tirthakshetra has started a campaign at the national level to collect donations from the people. Under the campaign, devotees can donate according to their reverence.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से मंदिर निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। इस मंदिर के निर्माण में अरबों रुपये खर्च होने का अनुमान है, ऐसे में गुरुवार यानि 14 जनवरी से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ने लोगों से दान लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अभियान शुरू किया है।अभियान के तहत भक्त अपनी श्रद्धा के अनुसार दान दे सकते हैं।
#Ayodhya#RamMandir #PMModi