India suffered a seven-wicket defeat against Bangladesh in the first T20. In this match played at Delhi's Arun Jaitley Stadium, India lost the toss and batted first and scored 148 runs for the loss of six wickets in the prescribed 20 overs. In response, the Bangladesh team scored 154 runs with three balls remaining and won the match. Explain that this is Bangladesh's first win against India in T20. Earlier Bangladesh had never defeated India in T20 International. In this case, let us know which five players were the perpetrators of this crushing defeat of India?
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी-20 में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने तीन गेंदें शेष रहते ही 154 रन बनाकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। बता दें कि टी-20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की यह पहली जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को कभी नहीं हरा पाया था। ऐसे में आइए जानते भारत की इस करारी हार के कौन से पांच खिलाड़ी रहे मैच के मुजरिम?
#IndiavsBangladesh #1stT20I #RohitSharma #RishabhPant