Priyanka Chaturvedi, leader of Shiv Sena, has received death threats on Twitter. A person named Ashish Dwivedi on Twitter along with Priyanka Chaturvedi has also death threat to Sheetal Mahatre. After which Sheetal Mahatre has filed an FIR against the threatening accused.
शिवसेना में नेता प्रियंका चतुर्वेदी को ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिली है. आशीष द्विवेदी नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर प्रियंका चतुर्वेदी के साथ शिवसेना की नगर सेविका शीतल महात्रे को भी जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद शीतल महात्रे ने धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.