Indian Captain Virat Kohli launches animated super hero series Super V | वनइंडिया हिंदी

Views 1

India cricket captain Virat Kohli will make his foray into the world of animation with StarPlus’ latest limited series Super V. The cricketer has lent his voice to the main character of the show.Kohli announced the launch of the show at Star Studios in the city on Saturday, in the presence of Aakriti Sharma, who plays Kulfi on the show, Kulfi Kumar Bajewala. The eight-part show is centred around a young Kohli who learns a family secret one night in a dream, in which he is a superhero and has a mission to accomplish.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इस दिवाली के मौके पर अपने नन्हें फैंस को एक अनोखा उपहार देने जा रहे हैं। अपने खेल से सबका मनोरंजन करने वाले विराट अब एक सुपरहीरो के रोल में नजर आएंगे। इस सुपरहीरो का नाम 'सुपर वी' है। यह एक टीनेज सुपरहीरो पर आधारित एनिमेटड शो है जो विराट कोहली से प्रेरित है। इस शो में 'सुपर वी' दुनिया को मुसीबतों से बचाते हुए नजर आयेगा। हाल में विराट इस शो के लांच कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस मौके पर टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में कुल्फी का किरदार निभाने वाली चाइल्ट आर्टिस्ट आकृति शर्मा भी मौजूद रहीं।

#ViratKohli #SuperV #IndianCaptaian

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS