Once again, the BJP government has been set up under the leadership of Manohar Lal Khattar in Haryana. With the support of Dushyant Chautala's JJP, BJP has achieved the magic figure of majority. On Saturday, central observer Ravi Shankar Prasad announced that Manohar Lal Khattar has been unanimously elected as the leader of the BJP Legislature Party.
एक बार फिर हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बननी तय हो गई है। दुष्यंत चौटाला की जेजेपी के समर्थन के साथ ही बीजेपी ने बहुमत के जादुई आंकडे़ं को हासिल कर लिया है। शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद ने ऐलान किया कि मनोहर लाल खट्टर को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है।
#ManoharLal #HaryanaAssemblyElectionResults
#Haryana