भुवनेश्वर में एक संगठन ने भूखे लोगों को खाना खिलाने के लिए हैप्पी फ्रिज़ की शुरुआत की है. भुवनेश्वर शहर के दो हिस्सों में लगाए गए इन फ्रिज़ में लोग अपने घरों का बचा हुआ खाना रख जाते हैं जो ज़रूरतमंद की भूख मिटाने के काम आते हैं. संगठन की मुखिया श्यामा सिंह कहती हैं कि ग़रीबों की भूख मिटाने में हैप्पी फ्रिज़ एक कारगर विकल्प हो सकता है.