महाराष्ट्र में अछी सफलता मिली है! हरियाणा में सरकार बनाएँगे कई निर्दलीय साथ है हमें बहुमत मिलेगा हरियाणा में शाम तक सरकर बना लेंगे लोगों को पोलिंग बूथ तक नहीं लाने में कमी रही हरियाणा में कही ना कही हमारे मेनेजमेंट में कमी रही है मनोहर लाल खट्टर ने ईमानदारी से काम किया मध्य प्रदेश के झाबुआ उप चुनाव को लेकर बोले के कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। सरकार ने सारे हथकंडे अपनाए है कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनाने के बाद । किसानों के पास पैसा नही पहुचा। वही सरकार पूरी फेल हैपावर कट पूरे प्रदेस में है, लोगो के जनरेटर वापस बहार निकल आये।