महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को होने जा रहे हैं। इसमें बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी रही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया यानी आरपीआई ने छोटा राजन के भाई दीपक निकालजे को फलटण सीट से टिकट दिया है। दीपक को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया में तरह-तरह की फोटो और मैसेज वायरल किए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक फोटो पीएम मोदी से जुड़ी भी वायरल की जा रही है। इसमें छोटा राजन और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडनवीस को पीएम मोदी के साथ दिखाया गया है। एक पाठक ने हमें यह फोटो पुष्टि के लिए भेजी। पड़ताल में पता चला कि एडिट करके फोटो वायरल की गई है।
- दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप को रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि वायरल इमेज को एडिट किया गया है। सर्चिंग के दौरान हमें टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित एक आर्टिकल मिला। इसमें पीएम मोदी की जो फोटो प्रकाशित की गई है, वही एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल की जा रही है।
- खबर के मुताबिक, ओरिजिनल फोटो में पीएम मोदी के पीछे बीजेपी कार्यकर्ता सुरेश जानी हैं। यह फोटो वर्ष 1993 की है, जब मोदी यूएस दौरे पर पहुंचे थे और जानी उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट गए थे।
- दोनों फोटो को देखने पर पता चलता है कि सुरेश जानी की जगह छोटो राजन की फोटो लगा दी गई है। फोटो एडिटिंग टूल की मदद से सिर्फ चेहरा बदला गया है।
- पड़ताल से स्पष्ट होता है कि सोशल मीडिया का दावा झूठा है। पीएम मोदी के साथ छोटा राजन की तस्वीर एडिट करके लगा दी गई है।