छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ पहुंचे इंदौर मैग्नीफिसेंट एमपी आयोजन में शिरकत करेंगे सांसद नकुल नाथ कहा अब तक हुई समिट में हजारों करोड़ के एमओयू साइन हुए लेकिन कोई रिजल्ट नहीं निकला इस बार धरातल पर नजर आएगा समिट का परिणाम कहा कांग्रेस के इकलौते सांसद के तौर पर शिरकत करने पहुंचा हूँ बोले प्रदेश में ऑटो,फार्मा और टूरिज्म सेक्टर में है निवेश ग्यारन्टीड है देश मे आर्थिक मंदी सबके सामने,मप्र में आर्थिक मंदी का प्रभाव ना पड़े इसके प्रयास करेंगे