Aiden Markram failed to prove worth for his team again. Umesh Yadav strike with his second ball in his comeback game. Umesh bowled it full and got it swung into the right-hander. Markram failed to pick up the movement on his attempted push and ended up playing down the wrong line. Ball beat up his bat and gone onto hit leg stump.
उमेश यादव को लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में जगह मिली. और उन्होंने आते ही कमाल कर दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमेश यादव ने सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम को सस्ते में आउटकर चलता किया. मार्करम खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे. उमेश यादव की एक खतरनाक इनस्विंगर पर मार्करम चकमा खा गये. और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. आपको बता दें, साउथ अफ्रीका का पहला विकेट महज 2 रन के स्कोर पर गिरा. दूसरी पारी के दूसरे ओवर में उमेश यादव ने एक फुलर लेंथ गेंद फेंकी. गेंद की गति और मूवमेंट को भांपने में एडेन मार्करम नाकाम रहे. लिहाजा, गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. और अम्पायर ने बिना झिझक के उन्हें आउट करार दिया.
#AidenMarkram #UmeshYadav #INDvsSA #PuneTest