West Bengal में Congress ने की President Rule लगाने की मांग | वनइंडिया हिन्दी

Views 292

Adhir Ranjan Chowdhury said Law and order situation is very bad in West Bengal. If the centre wants, and the situation is such, then they can impose President's rule. But in state BJP call for President's rule and in Delhi BJP-TMC act friendly with each other.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ट्रिपल मर्डर की वारदात ने पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी तो पहले से ही ममता बनर्जी पर हमलावर है अब कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की हालत बहुत ही खराब हो गई है। अगर केंद्र सरकार चाहे तो वहां राष्ट्रपति लगा सकती है। अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि एक तरफ बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है लेकिन दिल्ली में वो टीएमसी के साथ दोस्ताना व्यवहार करती हैं।

#MurshidabadMurdercase #AdhirRanjanChowdhury #WestBengal

Share This Video


Download

  
Report form