India vs South Africa 2nd Test, Day 2: Virat Kohli’s 26th Test hundred, 1st in this year

Views 31


Virat Kohli gets to his 26th Test hundred and his first this year. What an innings this has been from the Indian captain.India finished on top on the first day of the second Test against South Africa in Pune. With Mayank Agarwal slamming his second hundred, and Cheteshwar Pujara and skipper Virat Kohli scoring fifties each, the hosts reached 273/3 before bad lights called off the day early. Kohli and Ajinkya Rahane will begin the proceedings on Day 2 for India as the Proteas will look to get off to a good start with wickets in the first session of the day.

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से पुणे में खेला जा रहा है। एमसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 345 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (101) और अजिंक्य रहाणे (50) क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी हो चुकी है।पहले दिन भारत ने कुल 85.1 ओवर बल्लेबाजी की और अम्पायरों ने खराब रोशनी के कारण पहला दिन समाप्त करने का निर्णय लिया। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहले दिन भारत को दमदार शुरुआत दिलाते हुए सबसे अधिक 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS