India Vs South Africa 2nd test : Virat Kohli Slams 153 runs, India 307 all Out | वनइंडिया हिंदी

Views 721

Virat Kohli hit his 21st century in the second Test between India vs South Africa at SuperSport Park in Centurion Virat Kohli led India’s fightback with a brilliant 153 but India were bowled out for 307, handing South Africa a vital lead of 28 runs on day 3 of the Centurion Test. Kohli was well backed up by Ravichandran Ashwin who hit an aggressive 38 but India were left fuming at Hardik Pandya’s dismissal who casually did not ground his bat.

कप्तान विराट कोहली ने 89वें ओवर में अपने 150 रन पूरे कर लिए. उनके अलावा टीम इंडिया का कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक सका. इसके साथ ही टीम इंडिया 300 रन के पार भी पहुंच गई. भारत को नौवां झटका ईशांत शर्मा के रूप में लगा. लेकिन 307 रनों के स्काेर पर जैसे ही विराट कोहली का विकेट गिरा टीम इंडिया की पहली पारी सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले भारत 28 रन पीछे है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. भारत ने तीसरे दिन 5 विकेट पर 183 रनों से आगे खेलना शुरू किया. सभी की निगाहें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के शतक पर थीं. उन्होंने अपने फैंस की उम्मीदें पूरी भी कीं. उन्होंंने अपना 21 शतक लगाया.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS