बॉलीवुड डेस्क. वरुण धवन हाल ही में मुंबई में स्पॉट हुए। इस दौरान जब वह अपनी कार से निकले तो कुछ फैन्स ने उनकी कार को घेर लिया। वरुण ने जब कार धीमी की तो उन्हें पता चला कि वहां मौजूद एक फैन का जन्मदिन है। वह कार से उतरे और उसकी विश पूरी करते हुए उसका बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। वरुण ने केक काटकर फैन को खिलाया।