बॉलीवुड डेस्क. करण सिंह ग्रोवर रविवार को अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे बिपाशा के साथ मालदीव में सेलिब्रेट कर रहे हैं। जिसके फोटो और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। जिसमें करण नाचते, गाते और बीच पर समंदर के किनारे मस्ती करते नजर आ रहे हैं। करण को बर्थडे विश करते हुए बिपाशा ने लिखा है- मेरे सबकुछ करण, तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं। जीवन तुम्हारे साथ बहुत खूबसूरत है और मैं जानती हूं कि यह हर गुजरते दिन के साथ और भी खूबसूरत होती जाएगी।