Mohammed Shami hailed the efforts of Ravichandran Ashwin and Ravindra Jadeja after India defeated South Africa by 203 runs in the first Test here on Sunday.Shami exploited the conditions on offer on the fifth day to the fullest by snaring five wickets while Jadeja bagged four.Ashwin may have taken just one wicket in the second innings but had picked up seven in the first. In the process, he equaled Sri Lankan spin legend Muttiah Muralitharan to become the fastest to 350 Test wickets in 66 matches.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि अगर आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं तो आपकी टीम के पेसर आराम कर सकते हैं।शमी ने मैच के पांचवें दिन रविवार को हालात का फायदा उठाया और पांच विकेट लिए। जडेजा को चार विकेट मिले। भारत ने यह मैच 203 रनों से जीता। अश्विन भले ही दूसरी पारी में एक विकेट सके लेकिन पहली पारी में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए थे।मैच के बाद शमी ने कहा, 'अगर आपके पास अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज हैं तो आपके तेज गेंदबाज आराम कर सकते हैं। उन्हें हालात की चिंता नहीं रहेगी क्योंकि वह जानते होंगे कि ये दो चैम्पियन गेंदबाज मैदान पर हैं।