धार जिले के ग्राम दिग्ठान मे मालवा की वैष्णो देवी के नाम से विख्यात एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहा महाकाली, महालक्षमी ओर माँ सरस्वती तीनों ही माताओ की प्रतीमा एक ही शीला पर विराजित है, यह मंदिर चमत्कारिक है ओर नवरात्र मे तो यहा पर भक्तॊ का तांता लगा रहता है!