Rohit Sharma made his second hundred of the matches and Cheteshwar Pujara showed some semblance of form with a fifty as India took a firm grip of the first Test against South Africa at the ACA-VDCA Stadium here on Saturday (October 5). For the record, South Africa were bowled out for 431 as India gained a good lead of 71 runs. The home side then made 323 for 4 declared in their second innings to swell the overall lead to 394 runs. Here are 9 records that made on day fourth.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने सात विकेट खोकर 502 रनों पर पारी घोषित की. जवाब में मेहमान टीम ने भी स्कोरबोर्ड पर 431 रन टांग दिए. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट खोकर 323 रन बनाए. जिसमें रोहित शर्मा ने एक बार फिर शतकीय पारी खेली. रोहित के बल्ले से 127 रन निकले. वहीं, पुजारा ने 81 रन बनाए. बहरहाल, विशाखापत्तनम टेस्ट के चौथे दिन कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे भी. आइये एक नजर डालते हैं उन 10 बड़े रिकॉर्ड्स पर.
#RohitSharma #TeamIndia #IndiavsSouthAfrica #ViratKohli