इंदौर. मालवा-निमाड़ सहित प्रदेशभर में इस साल मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान है। बुधवार दोपहर एक बार फिर से गरज चमक के साथ तेज बारिश का सिलसिला शुरू हुआ। लगातार हो रही बारिश से इंदौर में बारिश का आंकड़ा 50 इंच के पार हो चुका है। वहीं जिले में भी बारिश करीब 51 इंच के करीब दर्ज की जा चुकी है। वहीं मंगलवार को बुरहानपुर में एक युवक उफने नाले में बाइक सहित बह गया।