बलरामपुर. नेपाल के पहाड़ों पर रविवार को हुई मसूलाधार बारिश से तराई के बलरामपुर जिले में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ललिया इलाके में एक एंबुलेंस बाढ़ में फंस गई। एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, मकुंनहवा गांव के पास पूर्व ग्राम प्रधान अपने चार साथियों के साथ सड़क पार कर रहे थे, लेकिन बाढ़ के तेज बहाव में ग्राम प्रधान बह गए। गोंडा-गोरखपुर रेलवे प्रखंड पर ट्रेनों का संचालन ठप कर दिया गया। पुलिस, प्रशासन व एसडीआरएफ की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। करीब डेढ़ लाख आबादी प्रभावित है।