Person threatening PM Modi on Social Media arrested from Assam . youth from Nalbari district who allegedly gave threats to Prime Minister Narendra Modi and Assam Finance Minister Dr Himanta Biswa Sarma on social media arrested
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. रविवार को पुलिस ने असम के नलबाड़ी जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया जिसपर फेसबुक के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को धमकी देने का आरोप है। आरोपी ने पीएम मोदी के साथ ही असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान लिंटू किशोर सरमा के तौर पर हुई है, जो नलबाड़ी जिले के बोरबाग इलाके का रहने वाला है।
#ModiThreat #HimantaBiswaSarma #LintuKishoreSarma