India skipper Virat Kohli scored an unbeaten half-century to help India register a comfortable seven-wicket victory over South Africa in the second Twenty20 International at the PCA stadium in Mohali on Wednesday. Enroute to his 72 not out off 52 balls with the help of three sixes and four fours, Kohli became the leading run scorer in the shortest format of the game.Kohli now has 2441 runs from 71 T20Is as he surpassed his teammate Rohit Sharma, who has 2434 runs in 97 matches.
मोहाली के आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम बेहद खास उपलब्धि हासिल की।इस मैच में कप्तान कोहली ने 52 गेदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी। इस 72 रन के साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के हिटमैन व उपकप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।
#IndiavsSouthAfrica #ViratKohli #RohitSharma