India off-spinner Ravichandran Ashwin turned 33 today. Ashwin was born on September 17, 1986, in Madras. He wanted to become a fast bowler in his early days. Later, His coach suggested to concentrate on spin bowling. Ashwin was once an opening batsman in India U-17 cricket team,due to poor form he was replaced by Rohit Sharma. On Ashwin's Birthday, Here we comes with the story of an Engineer who will become the world's best bowler in test cricket Story.
टीम इंडिया के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आज अपना 33वां हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं. 17 सितंबर 1986 को आर अश्विन का जन्म चेन्नई में हुआ था. अश्विन के पिता क्लब क्रिकेट में एक तेज गेंदबाज थे. लिहाजा, अपने पिता के नक्शेकदम चलते हुए अश्विन भी एक तेज गेंदबाज ही बनना चाहते थे. लेकिन, उन्हें बल्लेबाजी भी खूब रास आती थी. लेकिन, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कहाँ तेज गेंदबाज बनने की चाहत रखने वाले अश्विन आगे चलकर दुनिया के नंबर एक फिरकी गेंदबाज बने.
#HappyBirthdayAshwin #RavichandranAshwin #Ashwin