पन्ना। जबलपुर एसटीएफ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्लभ वन्य जीव पैंगोलिन(जीवित) और खाल (शल्क) के साथ झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। शनिवार देर शाम एसटीएफ जबलपुर की टीम ने डायमंड चौराहा के समीप दबिश देकर कथित तौर पर झोलाछाप डॉक्टर तपन राय को इस मामले में गिरफ्तार किया है। डीएफओ नरेश यादव का कहना है कि पैंगोलिन सेक्स पॉवर बढ़ाने और तांत्रिक क्रियाओं में काम आता है।