कटनी. जिले के बड़वारा वन विकास निगम ने पेंगोलिन वन प्राणी की तस्करी करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। मामला बड़वारा क्षेत्र का है जहां आरोपी हरि राम जंगल से पेंगोलिन जैसे कीमती वन प्राणियों का शिकार कर उनकी तस्करी करता था। उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक जिंदा पेंगुलिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपए तक होती है।