ब्रिटेन में बढ़ते इस्लामोफोबिया पर देश की संसद में तीखी बहस। लेबर पार्टी सांसद तनमनजीत सिंह ने पीएम बोरिस को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ढेसी बोले- अगर कोई पगड़ी, हिजाब, बुरखा या क्रॉस का इस्तेमाल करता है तो ब्रिटेन की संसद में किसी को उसकी आलोचना करने का हक नहीं है। ढेसी ने बोरिस के 2018 के अखबार में लिखे कॉलम का जिक्र किया। इसमें बोरिस ने बुर्का वाली मुस्लिम महिलाओं की तुलना बैंक रॉबर्स से की थी। इस शर्मनाक बयान पर ढेसी ने बोरिस से माफी मांगने को कहा। इस पर पीएम बोरिस बोले- यहां हर शख्स को अपने अनुसार जीने की आजादी है। उन्हांेने कहा-इस बार की संसद में हर धर्म के लोगों को जगह दी गई है। हालांकि पीएम जॉनसन ने अपने बयान पर माफी नहीं मांगी।