केन्या की संसद में बुधवार को महिला सांसद जुलैखा हसन को सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि वे अपने पांच माह के बच्चे को संसद लेकर पहुंची थी। बच्चे की केयरटेकर आई नहीं थी, इसलिए उन्होंने बच्चे को साथ ले जाना मुनासिब समझा। चेंबर में पहुंचते ही स्पीकर ओमुलेले हसन ने जुलैखा को बाहर जाने का आदेश दिया और कहा कि वो बच्चे के बिना वापस आ सकती हैं। कुछ और सांसदों ने भी जुलैखा पर चिल्लाना शुरू कर दिया।