बाराबंकी. फतेहपुर थाना इलाके के मदहनपुरवा गांव में मंगलवार रात बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि शख्स को बंधक बनाकर जमकर पीटा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मुक्त कराया है। बच्चा चोरी के आरोपों की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है।