गोंडा. नवाबगंज थाना इलाके के रेहली भाईलालपुरवा गांव में शनिवार को एक महिला पर बच्चा चोरी के प्रयास का आरोप लगाकर उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे मुक्त कराया। इस मामले में नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता का इलाज कराया गया है।