गुजरात में क्राइम ब्रांच के PSI को बाइक वाले ने बीच सड़क पर टक्कर मारी, वायरल हो रहा वीडियो

Views 1.6K

biker hits the crime-branch PSI in rajkot, video goes to viral


राजकोट। गुजरात में राजकोट स्थित महिला कॉलेज के अंडरब्रिज वाली सड़क पर एक पीएसआई को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। क्राइम ब्रांच के पीएसआई अतुल सोनारा सड़क क्रॉस कर दूसरी ओर जा रहे थे, तभी एक बेकाबू बाइक ने साइड से उन्हें टक्कर मारी। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बाइक पीएसआई को टक्कर मारती दिख रही है। संवाददाता के अनुसार, उस हादसे में हालांकि पीएसआई को ज्यादा चोटें नहीं आईं। वह बच गए। वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार भी चोटिल हो गया था। दोनों गिर भी गए थे। उस बाइक सवार के पास हेलमेट भी नहीं था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS