VIDEO: गुजरात में पत्रकारों को घेरकर मारी गईं लाठी, IG ने सस्पेंड कराए PSI समेत दो सिपाही

Views 628

Police attack on Journalists in Gujarat, PSI and two constable suspended By Range IG

जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ में राधारमण टेम्पल बोर्ड के चुनाव के दौरान पुलिस ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद राज्यभर में 24 घंटे तक पुलिस के खिलाफ खूब विरोध-प्रदर्शन हुए। जिसे देखते हुए रेन्ज आईजी ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडियाकर्मियों को लाठी मारने के मामले में पीएसआई समेत दो कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पुलिस और पत्रकारों को कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए। बता दें कि, रविवार को राधारमण टेम्पल बोर्ड के वोटिंग हुई थी, जहां आचार्यपक्ष के समर्थकों द्वारा देवपक्ष के लोगों पर हमला किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS