The first match on 2 September in the Pro Kabaddi League-2019 will be between the Puneri Paltan and Haryana Steelers. The match will be played at Sri Kantirava Stadium in Bengaluru from 7.30 pm. In the Pro Kabaddi League, Bengaluru leg started from 31st August. Audience have witnessed spectacular matches so far in Bengaluru leg. Two matches will be played in Bengaluru leg on Monday 2 September. The first match will be played between Puneri Paltan and Haryana Steelers, while the second match will be played between Telugu Titans and Tamil Thalaivas.
प्रो कबड्डी लीग-2019 में सोमवार 2 सितंबर को पहला मैच पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग में 31 अगस्त से बेंगलुरु लेग के मुकाबले शुरू हो गए हैं। बेंगलुरु लेग में अब तक शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। सोमवार 2 सितम्बर को बेंगलुरु लेग में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। हम बात करेंगे पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले की। इस सीजन पुणेरी पलटन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
#ProKabaddiLeague2019 #PuneriPaltan #HaryanaSteelers