Team India's fast bowler Jasprit Bumrah has impressed everyone with his performance. Many former cricket veterans have already started calling him the best bowler in the world. Bumrah has already established himself as the number-1 bowler in the ICC ODI rankings, and now he can soon be at the top of the Test rankings as well. Meanwhile a video is going viral on social media, in which a young Bangladesh fast bowler is copying the bowling action of Bumrah.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों ने तो उन्हें अभी से दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बुलाना शुरू कर दिया है। बुमराह ने पहले ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपने आप को नंबर-1 गेंदबाज के रूप में स्थापित कर लिया है अब वो टेस्ट रैंकिंग में भी जल्द ही शीर्ष पर काबिज हो सकते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश का एक युवा तेज गेंदबाज बुमराह की गेंदबाजी एक्शन को कॉपी कर रहा है।
#JaspritBumrahBowling #JaspritBumrahcopy #JaspritBumrahAction