मोगा. मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद सुलझाने गए हवलदार और उसके दोस्त को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा। पता चलने पर पुलिस ने पहुंचकर छुड़ाया। मारपीट की वजह से कान से खून निकलने के कारण हवलदार को मोगा के सरकारी अस्पताल से फरीदकोट मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। लोगों का आरोप है कि विवाद सुलझाने नहीं आए, घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ कर रहे थे। उनके पास से अफीम और चूरापोस्त भी मिला है, जबकि पुलिस ने कहा कि मौके पर जब हवलवार को छुड़ाने पहुंचे तो वहां किसी तरह का नशा नहीं मिला है। ये आरोप गलत हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान पर क्राॅस केस दर्ज किया है।