कोटा. शहर के कॉमर्स कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव से एक दिन पहले सारे नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई गई। यहां तलवंडी स्थित एक मैरिज हॉल में वोटरों को लुभाने के लिए नाच गाने का कार्यक्रम रखा गया। जहां लड़कियों ने जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि शहर के कॉमर्स कॉलेज के एक उम्मीदवार ने छात्रों को पार्टी दी।