जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में 27 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन भरने के साथ ही चुनावी माहौल सज गया। फूल माला पहने अपने सैंकड़ों के समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए पहुंचे प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान कई जिलों में छात्र और पुलिस आपस में भिड़ते नजर आए। कई जगहों पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। इससे छात्रों ने हंगामा भी किया। वहीं, नामांकन के दौरान छात्र गुट आपस में भी भिड़े।