The top Special Protection Group (SPG) cover given to Manmohan Singh has been withdrawn, the Ministry of Home Affairs (MHA) said Monday. The former prime minister will continue to get Z-plus security. Know What is SPG Security?, Watch video,
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मिली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप सुरक्षा हटा ली है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अब Z+ सुरक्षाही मिलेगी. मोदी सरकार की ओर से यह फैसला विभिन्न खुफिया एजेंसियों रॉ और आईबी की ओर से मिले इनपुट, कैबिनेट सचिव और गृह मंत्रालय के बीच तीन महीने की समीक्षा बैठक के बाद लिया गया है. जानें क्या है एसपीजी सुरक्षा ?
#ManmohanSingh #SPGSecurity #SPG