Former Prime Minister Manmohan Singh's top Special Protection Group (SPG) security will be withdrawn. He will have Central Reserve Police Force (CRPF) cover, the home ministry has decided after what it calls a routine assessment taking the inputs of all agencies.
केंद्र सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी यानि स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सुरक्षा हटा दी है.. और अब उन्हें सिर्फ जेड+ सुरक्षा ही दी जाएगी... गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि सुरक्षा को लेकर फैसला पूरी तरह से प्रफेशनल आधार पर किया गया है।