In Indian Premier League (IPL) which is held every year in India, Royal Challengers Bangalore have been consistently performing poorly for the past few seasons. This team, captained by Virat Kohli, have not been able to win the title even once. But the fate of the team may change in this tournament next year as the franchise has taken new decisions regarding the staff. Bengaluru has named former Australia batsman Simon Katich as the head coach of the team, while former New Zealand coach Mike Hesson has been appointed director of cricket operations.
भारत में हर साल आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) जैसी रोमांचक लीग में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरू पिछले कुछ सीजन से लगातार खराब प्रदर्शन करती नजर आ रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम एक भी बार’ खिताब नहीं जीत सकी है। लेकिन अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम की किस्मत बदल सकती है क्योंकि फ्रैंचाईजी ने स्टाफ को लेकर नए फैसले लिए हैं। दरअसल, बेंगलुरू ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच को टीम का मुख्य कोच चुना है, जबकि न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को क्रिकेट संचालन निदेशक नियुक्त किया है।
#RCB #MikeHesson #AsishNehra